प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 27 मई 2022 शुक्रवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया।
               इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसान ड्रोन आपरेटर्स और फार्मिंग, फर्टिलाइजर स्प्रे, मिलिट्री, सिक्योरिटी, बार्डर, मानिटरिंग समेत विभिन्न कार्यों में प्रयोग में जुटी कंपनियों और स्टार्टअप्स से भी संवाद किया। इसी कड़ी मे AGRIMEET FOUNDATION के सदस्य निशा सोलंकी जी से प्रगति मैदान दिल्ली में ड्रोन महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मा. ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मा.जनरल वीके सिंह से संवाद किया |


जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि एग्री मीट फाउंडेशन के द्वारा अभी 21 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी एग्री मीट फाउंडेशन की प्रशंसा कर चुके है।
             इस ड्रौन महोत्सव में सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बल व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधियों, सरकारी व निजी क्षेत्र की कंपनियों समेत 1,600 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment