नमस्कार किसान भाइयों
आप सभी ने अपने खेतों पर सरसों और जीरा की बुवाई कर दी होगी और अभी नवंबर दूसरे हफ्ते की बरसात के कारण ठंड के भी आसार हैं।
जिस कारण हमारी सर्दी ऋतु की फसल के लिए अनुकूल मौसम तैयार हो जाएगा तो किसान भाइयों अब इस ठंड में एक फसल को अच्छा खुराक अगर मिल जाए तो पौधे की ग्रोथ आसानी से हो सकती है ।
किसान भाइयों अगर आपने अभी तक फसल अनुकूल मौसम का इंतजार किया है तो आप फसल बुवाई का कार्य जारी रखें ।
जिन किसान भाइयों की फसल को लगभग 25-30 दिन हो गए हैं वह पहले सिंचाई की कार्य योजना बना रहे हैं तो पहले पानी के साथ सरसों में आप यूरिया के साथ 4 किलो जिंकसल्फेट और 2 किलो माइकोराइजा प्रती बीघा के हिसाब से डालें जिसका बेहतर परिणाम आपको मिलेगा क्योंकि हमारी फसल को वनस्पतिक वर्द्धी के लिए अभी उचित समय है।
देहात का एंडोमाइकोराइजा बहुत शानदार रिजल्ट देता है , माइकोराइजा से पौधों की जड़ों में वृद्धि होती है जिस कारण पौधों को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व ,पानी ,खनीज लवण प्राप्त होते हैं जिससे पौधों की वर्द्धी उचित प्रकार से होती है और उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।


Post a Comment