फादर ऑफ टिलैज किनको कहा जाता है ? जेथोटुल

🔸फसल उगाने हेतु मृदा को तैयार करना क्या कहलाता है ?
भुपरिष्करण
🔸बुआई करना कौनसा भुपरिष्करण कहलाता है ?
द्वितीयक भू परिष्करण
🔸 राजस्थान में अधिक भू परिष्करण से क्या होता है ?
वायु के द्वारा मृदा क्षरण
🔸 किस प्रकार की मृदा मैं अत्यधिक गहरी जुताई करनी चाहिए ?
काली चिकनी मृदा
🔸 भू परिष्करण के बाद उपयुक्त मृदा को क्या कहते हैं ?
टिल्थ
🔸 दो या दो से अधिक बीजों को एक साथ मिलाकर उगाना क्या कहलाता है ?
मिश्रित खेती
🔸 सहायक / वृद्धिकारक फसलों का नाम बताइए ?
बरसीम के साथ सरसों उगाना
🔸 बीज उपचार का सही क्रम कौन सा है ?
FIR
🔸बीज उपचार हेतु फंफूदनाशी की मात्रा कितनी होनी चाहिए ?
2-3 %
🔸अच्छे बीज का वास्तविक उपयोगिता मान कितना होना चाहिए ?
75%
🔸 भंडारण हेतु बीजों में नमी कितनी होनी चाहिए ?
10-12%
🔸 कौन सा बीज प्रत्येक वर्ष में तैयार करना पड़ता है  ?
संकर बीज
🔸100% अनुवांशिक शुद्धता वाला बीज कौन सा होता है ?
मूल केन्द्रक
🔸सफेद रंग का टैग कौन से बीज को लगाया जाता है ?
आधार बीज
🔸 किसानों को किस रंग का बीज बुवाई के लिए दिया जाता है ?
नीला रंग
🔸प्रमाणित बीज के आनूवांशिक शुद्धता कितनी होती है ?
95%
🔸 किस बीज का उत्पादन भारत में नहीं होता है ?
Registration seed
🔸 अंकुरण प्रतिशतता का सूत्र बताइए ?
कुल उगने वाले बीजों की संख्या /कुल बीज×100
🔸 शुद्धता प्रतिशत का सूत्र बताइए ?
शुद्ध बीजों का भार/ कुल बीज का भार×100

🔸गेहूं ,चना ,जौ के बीजों का अंकुरण प्रतिशत कितना होता है ?
85%
🔸मोठ, मूंग ,बाजरा के बीजों का अंकुरण प्रतिशत कितना होता है ? 5%
🔸बीज अंकुरण परीक्षण की विधियां बताइए ?
पेटीडिश, तौलिया, बालू ,मुड़े कागज, पैग डॉल
🔸पृथक्करण दूरी क्यों जरूरी होती है  ?
अनुवांशिकता शुद्धता
🔸 बाजरा के लिए आधार एवं प्रमाणित बीज की पृथक्करण दूरी कितनी होती है ?
400मीटर ,200 मीटर
🔸100 बीजों के भार को क्या कहते हैं ?
सिड इंडेक्स
🔸1हजार बीजों के भार को क्या कहते हैं ?
टेस्ट वेट
🔸 बीज उपचार के लिए कौन सी मशीन काम में लेते हैं ?
रोटेटरी डस्टर मशीन
🔸खेत में दूसरी किस्म के पौधों को परागण से पूर्व निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
रॉगिंग
🔸प्रमाणित बीज का उत्पादन कौन करता है ?
सरकारी बीज निगम बीज, प्रमाणीकरण संस्था

🔸धान में प्रोटीन मात्रा कितनी होती है ?
7%
🔸धान की डेपोग नर्सरी मे कितनी बीज दर होती है ?
3 से 4 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर
🔸धान का बौनेपन जीन कौन सा है ?
डी जी वू जीन
🔸एस आर आई का पूरा नाम क्या है ?
सिस्टम ऑफ राइस इंटेंसिफिकेशन
🔸धान को भंडारण करते समय नमी कितने प्रतिशत होनी चाहिए ?
12%
🔸धान में किस प्रकार के नत्रजन उर्वरक का उपयोग करते हैं ?अमोनियम सल्फेट
🔸मक्का में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
10%
🔸मक्का के नर एवं मादा पुष्प क्रम को क्या कहते हैं ?
टेसल एवं सिल्क
🔸 किस फसल की पत्तियों की ऊपरी और निचले सतह पर पर्णरंध्र होते हैं?
मक्का
🔸मेज प्लान्टर किस काम मे लिया जाता है ?
मक्का बुआई
🔸अन्तर्राष्ट्रीय मक्का एवं गैंहूं सुधार केंद्र कहां स्थित है ?
मैक्सिको
🔸कोनसी  मक्का सर्वाधिक मिठी होती है ?
जिया मेज सैकरेटा
🔸 मक्का किस प्रकार का पौधा है ?
C4
🔸 फैलेरिस माइनर किस प्रकार की फसल का खरपतवार है ?
गेहूं
🔸 गेहूं मे प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
10-12%
🔸गेहूं की बीजदर कितनी होती है ?
100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर
🔸गेहूं मे 2-4D का उपयोग कब करते हैं ?
35 दिन बाद
🔸गेहूं मे करनाल बन्ट रोग का कारण कौन है ?
नियोसिया इण्डिका कवक
🔸 मानव निर्मित पहली धान की किस्म कौन सी है ?
ट्रिटीकेल (गेहूं ×राई)
🔸 मक्के में नर पुष्पक्रम को हटाना क्या कहते हैं ?
डी टेस्लिंग
🔸C4 चक्र का स्थायी उत्पाद‌क्या बनता है ?
PGAC
🔸 बाजरा के दानों में वसा कितने प्रतिशत पाई जाती है ?
5%
🔸बाजरा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
मण्डोर (जोधपुर)
🔸 बाजरे में हरित बाली रोग का रोग कारक का नाम बताओ ?
स्केलेरोस्पोरा ग्रेमिनीकोला
🔸 बाजरे की बीज दर कितनी होती है?
4 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर
🔸 मूंग का वानस्पतिक नाम बताइए? 

विग्न मुंगो
🔸सफेद सोना एवं हरा सोना किन फसलों को कहते हैं ?
कपास रिजका
🔸निपिंग क्रिया किस फसल में काम आती है‌?
चन्ना
🔸रेड पंपकिन बीटल किस फसल में नुकसानदायक होता है ?
लौकी
🔸शुष्क जलवायु के फलों के नाम बताइए ?
बेर अनार खजूर
🔸अंगूर का वानस्पतिक नाम बताइए ?
वाइटिस विनिफेरा
🔸अंगूर लता किस्म किस फल की है ?
टमाटर
🔸 गन्ने का पुष्पक्रम किस प्रकार का होता है ?
ऐरो
🔸आंवला में पर परागण किससे होता है ?
मधुमक्खी
🔸किस परिरक्षक पदार्थ में पैक्टिन महत्वपूर्ण है ?
जैम
🔸औपचारिक शैली के उदाहरण लिखिए ?
ताज गार्डन (आगरा)
🔸 मिर्च की बीज दर एवं उपज बताइए ?
15 से 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर  और 20 क्विंटल सूखी मिर्च
🔸अफीम में औषधिय रसायन कौन से होते हैं ?
नार्कोटिन और मोरफिन
🔸अमरुद में जिंक की कमी से कौन सा रोग होता है ?
ब्रोंजिग
🔸सरसों में तीखापन क्यों होता हैं ?आइसोथायोसाइनाइट

Post a Comment