नमस्कार किसान भाइयों
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी माह में एक बार फिर 7 और 8 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इस परिसंचरण तंत्र के द्वारा एक नया पश्चिमी विक्षोभ 8 फरवरी को सक्रिय होगा।
इस पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में 8 फरवरी को रात्रि के समय मेघ गर्जन के साथ हल्की हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
9 फरवरी को इस पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के बीकानेर जयपुर भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा।
पिछले दो-तीन फरवरी को भी पश्चिमी विक्षोभ के कारण 2 दिन बादल छाए हुए थे और कुछ जिलों में हल्की हल्की बारिश भी नोट की गई।
अभी किन्ही जिलों में अगेती फसल की बुवाई होने के कारण कुछ फसलों के कटाई का समय नजदीक आ गया है जिस कारण किसानों को मौसम की जानकारी होना अति आवश्यक है ताकि फसलों की कटाई के लिए उपयुक्त समय का चुनाव कर सके।
इसलिए इस जानकारी को किसानों के पास अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी मौसम के बारे में उचित जानकारी मिल सके।
Post a Comment