⭕Cropping systems
▪️Jhuming Cultivation- जंगल के किसी एक क्षेत्र को जलाकर साफ करने के बाद खेती करते हैं तथा मृदा की उर्वरता कम होने पर उस क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थान पर चले जाते हैं।सामान्यतः यह उत्तर पूर्वी राज्यों में किया जाता है।
▪️ Sustainable agriculture - ऐसी खेती जिसमें पर्यावरण सरंक्षण का ध्यान रखते हुए मानव की आवश्यकता को पूरा करना तथा आगे आने वाली पीढ़ी भी आवश्यकतानुसार खाद्यान्न प्राप्त करती रहे अर्थात जैसा पहले था वैसे ही खेती की प्रक्रिया आगे चलती रहे।
इसे टिकाऊ खेती और कार्बनिक खेती भी कहते हैं।
▪️mixed farming- ऐसी खेती जिसमें फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन, डेयरी पालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन आदि उत्पादन एक साथ ले जाते हैं ताकि किसी विषम परिस्थितियों में किसान को उचित उत्पादन मिल सके इसे समेकित कृषि प्रणाली भी कहते हैं।
▪️ Hydroponics- ऐसी खेती जिसमें मृदा के बिना पौधे उगाए जाते हैं तथा उत्पादन प्राप्त करने के लिए अनुकूल दशा उन पौधों को दी जाती है।
▪️Aeroponics - ऐसी खेती जिसमें पौधों को बिना मृदा एवं न्यूनतम जल में उगाया जाता है इससे पौधों एंव बीज को आदर वायवीय वातावरण में उगा कर जड़ों को पोषक तत्व दिए जाते है।
▪️Mono Cropping- ऐसे खेती जिसमें निश्चित स्थान पर 1 वर्ष में केवल एक ही फसल का उत्पादन लिया जाता है
▪️ Multiple Cropping- ऐसी खेती जिसमें निश्चित स्थान पर 1 वर्ष में एक से अधिक अर्थात 3-4 फसलों का उत्पादन लिया जाता है ताकि खेत की मृदा उर्वरता बनी रहे।
▪️Mix Cropping- ऐसी खेती जिसमें दो या दो से अधिक फसलों के बीजों को एक साथ मिलाकर ब्रॉडकास्टिंग विधि द्वारा बुवाई करके फसलें उगाई जाती है।
▪️Bonsai- इसमें पेड़ एवं पौधों को छोटा आकार में रखा जाता है तथा उसी बोने पौधे से उत्पादन प्राप्त किया जाता है, यह जापानी कला है।
Post a Comment