▪️ भारत में कितने कृषि जलवायु खंड है ?
15
🔸भारत में सर्वप्रथम कौन सा कृषि विश्वविद्यालय बना ?
GBPUT पंतनगर 1960
🔸विश्व में हरित क्रांति के जनक किन को कहा जाता है ?
एन.ई.बोरलॉग
🔸भारत देश में किस राज्य को दाल का कटोरा कहते हैं ?
मध्य प्रदेश
🔸भारतीय मृदाओं का कार्बन नाइट्रोजन अनुपात कितना होता है ? 10:12
🔸 राजस्थान में संतरे की खेती कहां पर होती है ?
झालावाड़
🔸कौन सा जल पौध की जड़ों को आसानी से प्राप्त होता है ?
केशीय जल
🔸राजस्थान में कौन सा कृषि जलवायु खंड सबसे बड़ा है ?
1c शुष्क मैदान पश्चिम क्षेत्र
🔸 भारत का पहला kvk कहां पर बना था ?
पांडिचेरी
🔸10 किलोग्राम बीज को राइजोबियम से उपचारित करने के लिए कितने ग्राम राइजोबियम कल्चर की आवश्यकता होगी ?
200 ग्राम
🔸हरित क्रांति का शब्द किसने दिया ?
विलियम गॉड
🔸भारत में कितने प्रतिशत मृदा में जिंक की कमी पाई गई है ?
50%
🔸किस बीज का रंग सुनहरा पीला होता है ?
ब्रीडर सीड
🔸अम्लीय चट्टानों से बनने वाली भूमि कैसी होगी ?
अम्लीय मृदा
🔸राजस्थान में कुल कितने कृषि जलवायु खंड है ?
10
🔸राजस्थान में कौन सा कृषि जलवायु खंड सबसे छोटा है ?
4-B आद्र दक्षिण मैदानी
🔸मृदा गुणवत्ता सुधारने के लिए जिप्सम का प्रयोग कौन सी ऋतु में करते हैं ?
खरीफ
🔸राजस्थान में किस प्रकार की मृदा का क्षेत्रफल सर्वाधिक है ?
एरीडीसोल्स
🔸राजस्थान का पहला कृषि विज्ञान केंद्र कहां पर बना था ?
फतेहपुर शेखावटी
🔸ट्रेंनिंग एंड विजिट प्रणाली की शुरुआत कब हुई ?
भारत 1973 ,राजस्थान 1974
🔸मशरूम अनुसंधान निदेशालय कहां पर स्थित है ?
सोलन
🔸आयरलैंड का अकाल कब व क्यों पड़ा था ?
1845 आलू में पछता झुलसा रोग के कारण
🔸 मृदा विज्ञान के जनक किसको कहा जाता है ?
वी.वी.डोकोवीच
🔸विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है ?
16 अक्टूबर
🔸पंचायती राज की स्थापना कब हुई थी ?
1959
🔸बाग लगाने के लिए सर्वाधिक कौन सी विधि काम में लेते हैं ?
पंचवृक्षीय
🔸 ऑपरेशन फ्लड का लक्ष्य क्या था ?
दूध पैदावार बढ़ाना
🔸भारत में सर्वाधिक kvk कौन से राज्य में है ?
उत्तर प्रदेश
🔸सर्दियों में होने वाली वर्षा को क्या कहते हैं ?
मावठ
🔸कृषि योग्य मृदा का पीएच कितना होना चाहिए ?
6.5-7.5
🔸विश्व में सर्वाधिक धान उत्पन्न करने वाला कौन सा देश है ?
चीन
🔸कौन सा पोषक तत्व पत्तियों में रंध्र खुलने एवं बंद करने में सहायक है ?
पोटाश
🔸 आधार बीज पर किस प्रकार के रंग का टैग लगाते हैं ?
सफेद
🔸कौन से योगिक अम्लीय वर्षा के लिए जिम्मेदार हैं ?
So4,No3
🔸पौधों के लिए कितने आवश्यक पोषक तत्व है ?
17
🔸विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
16 सितंबर
🔸विश्व में सर्वाधिक वर्षा कहां पर होती है ?
मासिनराम
🔸1000 चावल दानों का टेस्ट वेट कितना होता है ?
25 ग्राम
🔸 टेट्राजोलियम परीक्षण से बीजों का रंग कैसा होता है ?
लाल
🔸 प्रकाश अवधी जो पौधों की पुष्पन प्रक्रिया को प्रभावित करता है उसे क्या कहते हैं ?
प्रदीप्तिकाल
🔸मृदा शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से हुई है ?
लेटिन भाषा
🔸मृदा के कितने भागों में कार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं ?
5%
🔸मृदा के मूल पदार्थ को क्या कहते हैं ?
रिगोलिथ मृदा
🔸मृदा वायु में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन व ऑक्सीजन पाई जाती है ?
78% नाइट्रोजन 18-31% ऑक्सीजन
🔸बालू सिल्ट एवं मृतिकाओं के अनुपात को क्या कहते हैं ?
मृदा गठन
🔸सर्वाधिक जल धारण क्षमता किसकी होती है ?
मृतिका
🔸मृदा कणों के बीच उपस्थित जल को क्या कहते हैं ?
मृदा जल
🔸कौन सा जल मृदा में सर्वाधिक दाब से बंधा रहता है ?
आद्रताग्राही जल
🔸कौनसा जल मृदा में आद्रता ग्राही एवं क्षेत्र धारिता के मध्य बंधा रहता है ?
केशीय जल
🔸 पौधों के लिए उपयोगी जल (केशीय जल) का एटमॉस्फेयर बल कितना होता है ?
1/3-31 ATM
🔸 2.0 mm से अधिक बड़े कण को क्या कहते हैं ?
कंकड़
🔸(ISSS) आई एस एस का पूरा नाम क्या है ?
इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ सोइल साइंस
🔸 मृदा ताप को मापने वाले यंत्र का नाम बताइए ?
मृदा थर्मामीटर
🔸मृदा नमी को नापने वाले यंत्र का नाम बताइए ?
टेंशियोमीटर
🔸खेत की दृष्टि से उपयुक्त मृदा कौन सी होती है ?
बलुई दोमट मृदा
🔸 ऐसी मृदा जिनमें कार्बनिक पदार्थ अधिक होते हैं उनकी उर्वरशक्ति कैसी होती है?
अधिक
🔸 मृदा की भौतिक ,रासायनिक, जैविक शक्ति के योग को क्या कहते हैं ?
मृदा उर्वरता
🔸लवणीय मृदा का पीएच कितना होता है ?
8.5 से कम
🔸 लवणीय मृदा पर कैल्शियम, मैग्नीशियम ,सोडियम से मिट्टी की सतह पर सफेद भुरभुरा पाउडर दिखता है, इसे किस नाम से जानते हैं ?
सफेद ऊसर
🔸क्षारीय मृदा को किस नाम से जाना जाता है ?
काली ऊसर
🔸किस प्रकार की मृदा में भौतिक खराब होती है ?
क्षारीय
🔸 लवणीय मृदा को कैसे सुधारते हैं ?
जिप्सम ,पायराइट्स के द्वारा
🔸लवणीय सहनशील फसलों के नाम बताओ ?
जौ,कपास, पालक ,शलजम ,खजूर
🔸 तरबूज की कौन सी किस्म लवणीय सहनशील बनी है ?
शुगरबेबी ,दुर्गापुरा केसर
🔸भारत में कौन सी मृदा का क्षेत्र सर्वाधिक है ?
अम्लीय मृदा
🔸 अम्म्कालीय पीएच कितना होता है ?
4.0-6.5
🔸अम्लीय मृदा का सुधार कैसे करते हैं ?
चूने वाले पदार्थों को मिलाकर
🔸निलंबन वायु क्षरण में किस प्रकार के कणों की क्षती होती है ?
0.1 मिलीमीटर व्यास के कण
🔸0.5 mm से अधिक व्यास वाले कणों को हवा में उड़ना कौनसा वायु क्षरण है ?
सयह सर्पण
🔸वर्षा की बूंदों के कारण होने वाले मृदा क्षरण को क्या कहते हैं ?
बौछार क्षरण
🔸किस बल के मध्य संग्रहित जल पौधो के लिए उपयोगी होता है ?
1/3-31 ATM
🔸 मृदा की प्रति हैक्टर पैदावार देने की क्षमता क्या कहलाती है ?
मृदा उत्पादकता
🔸राष्ट्रीय मृदा सर्वैक्षण और भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो संस्थान कहां पर है ?
नागपुर महाराष्ट्र
🔸केंद्रीय मृदा विज्ञान संस्थान कहां स्थित है ?
भोपाल मध्य प्रदेश
🔸 केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
करनाल हरियाणा
🔸केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान कहां है ?
देहरादून
🔸 डेक्टाइलोपियस किट का उपयोग किस खरपतवार नियंत्रण के लिए किया गया ?
नागफनी
🔸अमोनियम सल्फेट में नाइट्रोजन एंव सल्फर की प्रतिशत मात्रा बताइए ?
प्रतिशत
🔸मृदा एवं फसल सम्बन्ध क्या कहलाता है ?
🔸मृदा बनने के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
🔸 वर्षा की अत्यधिक मात्रा से किस प्रकार की मृदा बनती है ?
🔸 ऐसी खाद जिनसे पौधों को पोषक तत्व कम एवं जींवाश पदार्थ अधिक मात्रा में मिलते हैं ,उन्हें क्या कहते हैं ?
भारी खाद
🔸गोबर से कितने प्रतिशत पोषक तत्व मिलते हैं ?
नाइट्रोजन - 0.3-0.7%
फास्फोरस -0.1-0.5%
पोटाश- 0.3-0.5%
🔸वर्मी कंपोस्ट से कितने प्रतिशत नाइट्रोजन की पूर्ति होती है ?
1.5-2.5
🔸 मृदा में 1 मीटर की गहराई तक रहने वाले केंचुए को क्या कहते हैं ?
एपिजिक
🔸कृषि के लिए केंचुए की कौन सी प्रजाति उपयोगी है ?
एपिजिक
🔸ऐडको विधी का अविष्कार किसने किया ?
हर्चिसन और रिचर्ड्स
🔸महुआ की खली में कौन सा रसायन होता है ?
सेपोनीन
🔸धान के लिए सर्वोत्तम खाद कौन सी होती है ?
महुआ की खली
🔸मूंगफली की खली में कितने प्रतिशत नाइट्रोजन होती है ?
7.29%
🔸नीम की खली मे कौन से रसायन होते है ?
निंबोद इन ए जे डी रेट इन
🔸कौन से जीवाणु वातावरण की नाइट्रोजन को भूमि में स्थिरीकृत करते हैं ?
राइजोबियम
🔸मृदा की क्षारियता एवं लवणता सुधारने में जीवांश खाद को क्यों काम लेते हैं ?
जीवांश खाद से पीएच कम होती है
🔸 भारत में सर्वाधिक किस उर्वरक की खपत होती है ?
यूरिया 80%
🔸राष्ट्रीय जैव उर्वरक अनूसंधान कहां पर स्थित है ?
गाजियाबाद
🔸किस मृदा में माॅलीब्डेनम अधिक मात्रा में पाया जाता है ?
टीस्ट
🔸 बलुई मृदा मे क्ले डालने को क्या कहते हैं ?
मारलिंग
🔸जैव उर्वरकों के उपयोग से उत्पादन में कितनी वृद्धि होती है ?
25-30%
🔸अनाज वाली फसलों के दानों में कितनी नमी पर कटाई की जाती है ?
25-30%
🔸डायरेक्टर ऑफ राइस रिसर्च सेंटर कहां पर स्थित है ?
हैदराबाद
🔸पोषक तत्वों का नियम किसने दिया ?
आॅरनन (1939)
🔸 पौधों में नाइट्रोजन का अवशोषण किस अवस्था में होता है ?
NH4+, NO3-
🔸पत्तियों के द्वारा किन पोषक तत्वों का संश्लेषण किया जाता है ?
C,H,O
🔸किस पोषक तत्व को जीवन की कुंजी कहा जाता है?
p
🔸एक स्वस्थ पौध में नाइट्रोजन की कितनी मात्रा होती है ?
1-5%
🔸कौन सा पोषक तत्व पौधों में रोगरोधिता क्षमता उत्पन्न करता है ?
पोटाश
🔸 पत्तियों के रंध्र खोलने एवं बंद करने में कौन सा पोषक तत्व सहायक होता है ?
पोटाश
🔸 पौधों में गहरे हरे रंग के लिए कौन सा पोषक तत्व जिम्मेदार होता है ?
नाइट्रोजन
🔸पौधों में किस पोषक तत्व की कमी से निचली पत्तियां पीली पड़ती है ?
नाइट्रोजन
🔸कौन सा पोषक तत्व जड़ो की वर्द्धि को बढ़ाता है ?
फास्फोरस
🔸किस पोषक तत्व की कमी से पौधे की पत्तियां हंसियाकार होती है ?
फास्फोरस
🔸किस पोषक तत्व की शीर्ष जलने के बाद टूटने लगते हैं ?
पोटाश
🔸 कैल्शियम पोषक तत्व की कमी पौधों मे कहां पर दिखाई देती है ?
शीर्ष कलिका
🔸 कैल्शियम की कमी से कौन सा रोग होता है ?
टिप हुकिंग
🔸 जिंक का मुख्य कार्य क्या होता है
?
ऑक्सीन संश्लेषण
🔸 किस पोषक तत्व की कमी से फलों का फटना प्रारंभ होता है ?
बोरोन
🔸फूल गोभी किस प्रकार के पोषक तत्व की कमी सूचक पौधा है ?
नाइट्रोजन
🔸 फास्फोरस एंव पोटाश कमीसूचक पौधे कौन से हैं ?
सरसों और आलू
🔸किस पोषक तत्व की कमी से पौधों की पत्तियां वी आकार की हो जाती है?
नाइट्रोजन
🔸किस पोषक तत्व की कमी से पौधों की पत्तियां छोटी रह जाती है ?
सल्फर
🔸भारत में मानसून काल कितने दिन रहता है ?
60 से 70 दिन
🔸शुष्क खेती वाली भूमि में किन पोषक तत्वों की कमी पाई जाती है ?
नाइट्रोजन, फास्फोरस,जिंक
🔸 राजस्थान में कितने प्रतिशत भाग में शुष्क खेती की जाती है ?
75 प्रतिशत
🔸 शुष्क खेती में वाष्पीकरण प्रक्रिया को कैसे रोकते हैं ?
वाष्पनरोधी रसायनो द्वारा
🔸 दो वाष्पनरोधी रसायनों के नाम बताइए ?
पीएमए और मोबोलीफ
🔸 शुष्क खेती में बीज दर एवं पौध संख्या में कितना परिवर्तन होता है ?
बीजदर 10-15 % ज्यादा और पौध संख्या 18-15 % कम
🔸 बाजारा की शुष्क खेती के लिए उपयुक्त किस्म कौन सी है ?
WCC-75,RHB-90
🔸 मुक्ता किस्म किस फसल की है ?गेहूं
🔸मोठ की शुष्क खेती के लिए उपयुक्त किस्म कौन सी है ?
RMO-40,जड़िया, ज्वाला
🔸वर्षा का जल किस प्रकार का होता है ?
हल्का अम्लीय
🔸फादर ऑफ टिलैज किनको कहा जाता है ?
जेथोटुल
🔸फसल उगाने हेतु मृदा को तैयार करना क्या कहलाता है ?
भुपरिष्करण
🔸बुआई करना कौनसा भुपरिष्करण कहलाता है ?
द्वितीयक भू परिष्करण
🔸 राजस्थान में अधिक भू परिष्करण से क्या होता है ?
वायु के द्वारा मृदा क्षरण
🔸 किस प्रकार की मृदा मैं अत्यधिक गहरी जुताई करनी चाहिए ?
काली चिकनी मृदा
🔸 भू परिष्करण के बाद उपयुक्त मृदा को क्या कहते हैं ?
टिल्थ
🔸 दो या दो से अधिक बीजों को एक साथ मिलाकर उगाना क्या कहलाता है ?
मिश्रित खेती
🔸 सहायक / वृद्धिकारक फसलों का नाम बताइए ?
बरसीम के साथ सरसों उगाना
🔸 बीज उपचार का सही क्रम कौन सा है ?
FIR
🔸बीज उपचार हेतु फंफूदनाशी की मात्रा कितनी होनी चाहिए ?
2-3 %
🔸अच्छे बीज का वास्तविक उपयोगिता मान कितना होना चाहिए ?
75%
🔸 भंडारण हेतु बीजों में नमी कितनी होनी चाहिए ?
10-12%
🔸 कौन सा बीज प्रत्येक वर्ष में तैयार करना पड़ता है ?
संकर बीज
🔸100% अनुवांशिक शुद्धता वाला बीज कौन सा होता है ?
मूल केन्द्रक
🔸सफेद रंग का टैग कौन से बीज को लगाया जाता है ?
आधार बीज
🔸 किसानों को किस रंग का बीज बुवाई के लिए दिया जाता है ?
नीला रंग
🔸प्रमाणित बीज के आनूवांशिक शुद्धता कितनी होती है ?
95%
🔸 किस बीज का उत्पादन भारत में नहीं होता है ?
Registration seed
🔸 अंकुरण प्रतिशतता का सूत्र बताइए ?
कुल उगने वाले बीजों की संख्या /कुल बीज×100
🔸 शुद्धता प्रतिशत का सूत्र बताइए ?
शुद्ध बीजों का भार/ कुल बीज का भार×100
🔸गेहूं ,चना ,जौ के बीजों का अंकुरण प्रतिशत कितना होता है ?
85%
🔸मोठ, मूंग ,बाजरा के बीजों का अंकुरण प्रतिशत कितना होता है ? 5%
🔸बीज अंकुरण परीक्षण की विधियां बताइए ?
पेटीडिश, तौलिया, बालू ,मुड़े कागज, पैग डॉल
🔸पृथक्करण दूरी क्यों जरूरी होती है ?
अनुवांशिकता शुद्धता
🔸 बाजरा के लिए आधार एवं प्रमाणित बीज की पृथक्करण दूरी कितनी होती है ?
400मीटर ,200 मीटर
🔸100 बीजों के भार को क्या कहते हैं ?
सिड इंडेक्स
🔸1हजार बीजों के भार को क्या कहते हैं ?
टेस्ट वेट
🔸 बीज उपचार के लिए कौन सी मशीन काम में लेते हैं ?
रोटेटरी डस्टर मशीन
🔸खेत में दूसरी किस्म के पौधों को परागण से पूर्व निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
रॉगिंग
🔸प्रमाणित बीज का उत्पादन कौन करता है ?
सरकारी बीज निगम बीज, प्रमाणीकरण संस्था
🔸धान में प्रोटीन मात्रा कितनी होती है ?
7%
🔸धान की डेपोग नर्सरी मे कितनी बीज दर होती है ?
3 से 4 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर
🔸धान का बौनेपन जीन कौन सा है ?
डी जी वू जीन
🔸एस आर आई का पूरा नाम क्या है ?
सिस्टम ऑफ राइस इंटेंसिफिकेशन
🔸धान को भंडारण करते समय नमी कितने प्रतिशत होनी चाहिए ?
12%
🔸धान में किस प्रकार के नत्रजन उर्वरक का उपयोग करते हैं ?अमोनियम सल्फेट
🔸मक्का में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
10%
🔸मक्का के नर एवं मादा पुष्प क्रम को क्या कहते हैं ?
टेसल एवं सिल्क
🔸 किस फसल की पत्तियों की ऊपरी और निचले सतह पर पर्णरंध्र होते हैं?
मक्का
🔸मेज प्लान्टर किस काम मे लिया जाता है ?
मक्का बुआई
🔸अन्तर्राष्ट्रीय मक्का एवं गैंहूं सुधार केंद्र कहां स्थित है ?
मैक्सिको
🔸कोनसी मक्का सर्वाधिक मिठी होती है ?
जिया मेज सैकरेटा
🔸 मक्का किस प्रकार का पौधा है ?
C4
🔸 फैलेरिस माइनर किस प्रकार की फसल का खरपतवार है ?
गेहूं
🔸 गेहूं मे प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
10-12%
🔸गेहूं की बीजदर कितनी होती है ?
100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर
🔸गेहूं मे 2-4D का उपयोग कब करते हैं ?
35 दिन बाद
🔸गेहूं मे करनाल बन्ट रोग का कारण कौन है ?
नियोसिया इण्डिका कवक
🔸 मानव निर्मित पहली धान की किस्म कौन सी है ?
ट्रिटीकेल (गेहूं ×राई)
🔸 मक्के में नर पुष्पक्रम को हटाना क्या कहते हैं ?
डी टेस्लिंग
🔸C4 चक्र का स्थायी उत्पादक्या बनता है ?
PGAC
🔸 बाजरा के दानों में वसा कितने प्रतिशत पाई जाती है ?
5%
🔸बाजरा अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
मण्डोर (जोधपुर)
🔸 बाजरे में हरित बाली रोग का रोग कारक का नाम बताओ ?
स्केलेरोस्पोरा ग्रेमिनीकोला
🔸 बाजरे की बीज दर कितनी होती है?
4 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर
🔸 मूंग का वानस्पतिक नाम बताइए?
विग्न मुंगो
🔸सफेद सोना एवं हरा सोना किन फसलों को कहते हैं ?
कपास रिजका
🔸निपिंग क्रिया किस फसल में काम आती है?
चन्ना
🔸रेड पंपकिन बीटल किस फसल में नुकसानदायक होता है ?
लौकी
🔸शुष्क जलवायु के फलों के नाम बताइए ?
बेर अनार खजूर
🔸अंगूर का वानस्पतिक नाम बताइए ?
वाइटिस विनिफेरा
🔸अंगूर लता किस्म किस फल की है ?
टमाटर
🔸 गन्ने का पुष्पक्रम किस प्रकार का होता है ?
ऐरो
🔸आंवला में पर परागण किससे होता है ?
मधुमक्खी
🔸किस परिरक्षक पदार्थ में पैक्टिन महत्वपूर्ण है ?
जैम
🔸औपचारिक शैली के उदाहरण लिखिए ?
ताज गार्डन (आगरा)
🔸 मिर्च की बीज दर एवं उपज बताइए ?
15 से 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और 20 क्विंटल सूखी मिर्च
🔸अफीम में औषधिय रसायन कौन से होते हैं ?
नार्कोटिन और मोरफिन
🔸अमरुद में जिंक की कमी से कौन सा रोग होता है ?
ब्रोंजिग
🔸सरसों में तीखापन क्यों होता है? आइसोथायोसाइनेट
Post a Comment