खेती में अब ड्रोन तकनीक के सपने साकार में इफको की पहल।
किसी संस्था या किसान जो बीएससी कृषि या कम से कम बीए की पढ़ाई की हो,ऋण के लिए पात्र हो व स्वयं ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर रोजगार करना चाहता हो।



इफको एवं वाओ गो ग्रीन के संयुक्त सहयोग में ऐसे इच्छित व्यक्ति का इन्टरव्यू लेकर  चयनित को गुङगांव में 10 दिन का ड्रोन प्रशिक्षण देकर पायलेट का लाईसेन्स दिलवायेगा ।
इस खेती से जुड़े हुए ड्रोन को पायलट का प्रशिक्षण मिलने के पश्चात उसे ग्रीन पायलट कहा जाता है।
ड्रोन की कीमत 700000 / रू  बैक से ॠण स्वीकृति में मदद की जाएगी।
कीमत की 10% राशि नगद ड्रोन कम्पनी को देनी होगी व शेष राशि का ऋण स्वीकृत करवाकर कम्पनी को भुगतान करना होगा।
ऋण 5 वर्ष में किस्तों में चुकता करना होगा।
ड्रोन खुद इच्छित व्यक्ति को ही खरीदना होगा।
इफको केवल प्रशिक्षण व ऋण स्वीकृती में मदद करेगा।
प्रशिक्षण के लिए गुङगांव आने जाने का किराया स्वयं किसान देगा व वहां रहने खाने की व्यवस्था इफको निशुल्क करेगा।
अगर कोई इच्छुक इस ड्रोन टेक्निक में अपना भविष्य बनाना चाहता है तो अपने नजदीकी इफको के क्षेत्रीय अधिकारी से बात करें एवं अपना विवरण भेज सकते है।

1 Comments

Post a Comment