Rocks - एक या एक से अधिक पदार्थों से बने ठोस पिण्ड को चट्टान कहते हैं। पदार्थों के खनिज गुणों पर चट्टान की भौतिक और रासायनिक संगठन निर्भर करता है।
लाइमस्टोन चट्टान केवल एक खनिज से बनता है ।
Igneous Rocks (आग्नेय चट्टानें) - यह चटाने सबसे पुरानी चट्टानें है, इसलिए इनको प्राथमिक चट्टान एवं अन्य चट्टानों की जन्मदात्री कहा जाता है।
अत्यधिक ताप के पिघले हुए पदार्थ जमकर चट्टान का रूप ले लेते हैं जिसे आग्नेय चट्टान कहते हैं।
इनमें परतों एवं गोल कणों का अभाव होता है।
उदाहरण - ग्रेनाइट ,सियेनाइट, डायोराइट ,बेसाल्ट
वर्गीकरण 1. आन्तरस्थ  2.बाध्यस्थ
Sedimentary Rocks (पातालिक चट्टाने) - विभिन्न प्रकार की चट्टानों के अपक्षय से अवसाद हवा, पानी ,वायु द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होकर चट्टान का निर्माण कर लेते हैं। यह यह चट्टाने परतों और छोटे-बड़े कणों युक्त होती है ।
उदाहरण - सेल, चुना पत्थर,कोयला
वर्गीकरण 1.भौतिक उत्पत्ति 2.रासायनिक उत्पत्ति 3. कार्बनिक उत्पत्ति
Metramorphic Rocks (रूपांतरित चट्टाने) - आग्नेय एवं पातालिक चट्टानों के मूल रूप मे जल,ताप,दाब द्वारा परिवर्तन होने से रूपांतरित चट्टानों का निर्माण होता है ।
जल के द्वारा परिवर्तन - हाइड्रोमेटामोरफ़िज्म
ताप के द्वारा परिवर्तन - थर्मोमेटामोरफ़िज्म
दाब के द्वारा परिवर्तन - डायनेमोमेटामोरफ़िज्म
उदाहरण - संगमरमर ,क्वार्टजाइट, प्लेट
वर्गीकरण 1.शल्कित चट्टानें 2. अशल्कित चट्टाने

Post a Comment