नमस्कार किसान भाइयों 

अगर आप के खेत में भी मूंगफली के पौधों अचानक से पौधे सूख रहे हैं और पौधों की जड़ें मिट्टी की कुछ अंदर से ही टूटी हुई नजर आ रही है अन्यथा पौधे की जड़ सफेद होकर कमजोर होने के बाद टूट जाती है जिस कारण पौधा सूख रहा है तो आप के खेत में संभवतया सफेद लट का आक्रमण हुआ है ।

जिस कारण यह पौधों की जड़ों को तोड़ रही है और आप की फसल को नुकसान पहुंचा रही है ।



अगर आप के खेत में ऐसा हो रहा है तो आप इसका निवारण करने के लिए बाजार में इमिडाक्लोप्रिड नामक की दवा आती है उस दवा को 15 लीटर पानी में 15ml दवा मिलाने के बाद बजरी में डालकर खेत में भी कर देना चाहिए एवं उसके बाद सिंचाई कर देनी चाहिए तो इस सफेद लट का आक्रमण कम हो जाएगा और आप की फसल हरी भरी रहेगी और आपका जो उत्पादन भी आपको लाभदायक होगा।

 आप इस जानकारी को अपने सभी किसान भाइयों के साथ शेयर करें ताकि उनकी फसल में अगर इस प्रकार का आक्रमण हो तो वह अपनी फसल को बचा सके ।

धन्यवाद

Post a Comment