नमस्कार किसान भाइयों
अगर आप के खेत में मूंगफली की जड़े थोड़ी-थोड़ी काली दिखाई दे रही है और पौधे सूख रहे हैं तो आप देखें कि आप के पौधे में कहीं काली जड़ रोग तो नहीं लगा है।
अगर आपको इस रोग का थोड़ा बहुत संकेत मिले तो आप जैविक मैं ट्राइकोडरमा का 4 किलोग्राम प्रति एकड़ के रूप से उपयोग कर सकते हैं और रासायनिक समस्या हल के लिए मूंगफली में काली जड़ रोग की रोकथाम के लिए हैक्साकैनाजोल या टेबुकोनाजोल नामक दवाओं का प्रयोग करें।

Post a Comment