वर्तमान में हमारे प्रदेश में जो हीटवैव ( गर्म हवा ) चल रहा है ।

यह आगामी तीन चार दिनों तक इसी प्रकार जारी रहेगा और  1 मई के आसपास जोधपुर बीकानेर के संभाग में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है ।

 2 मई के पास पास पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जिसमें हल्की नमी की मात्रा होने के कारण 2 और मई को आंधी के साथ बरसात होने की संभावना है l



Post a Comment