नमस्कार किसान भाइयों
आज के समय में सावधान रहना बहुत जरूरी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में जोधपुर के गांव में एक व्यापारी ने 56 किसानों की मूंगफली को खरीदा और 7 दिन में भुगतान करने को कहा तथा कुछ किसानों को उसने एडवांस भुगतान भी किया था इस कारण सभी किसानों ने उस व्यापारी पर विश्वास किया और अपने सारी मूंगफली उसको दे दी।
व्यापारी ने सारी मूंगफली जयपुर ले जाकर बेच डाली परंतु जब 7 दिन बाद किसानों को अपना भुगतान प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होंने उस व्यापारी के घर जाना उचित समझा एंव घर जाकर देखा कि व्यापारी घर पर नहीं है और व्यापारी के घर वाले उसके अपहरण होने की बात करते हैं परंतु पुलिस केस नहीं करवाया इस पर उन सभी किसानों को संदेह हुआ।
एक बुजुर्ग किसान को अपने पैसे नहीं मिलने एवं व्यापारी के घर पर नहीं मिलने के डर के कारण सदमा लगा और वह बेहोश हो गया तो किसानों ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया।
किसानों ने मिलकर भोजासर थाने में उस व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया कि हमारे 56 किसानों से लगभग 5000 क्विंटल मूंगफली खरीद कर गायब हो गया।
व्यापारी महावीर जैन, राकेश जैन, प्रकाश जैन , चेनाराम जैन निवासी पडियाल ने 9 जनवरी को मूंगफली देखी और किसानों ने अपने तोल भाव और उधारी की रसीद बताते हुए बताया कि 5800 के भाव से सौदा तय किया गया और मूंगफली के पैसे तोल के 1 सप्ताह बाद देने का कहा था ।
व्यापारी किसानों के पहले से परिचित होने के कारण और अन्य आसपास के किसानों को एडवांस पेमेंट देने के कारण किसानों ने विश्वास कर लिया।
भोजासर पुलिस व्यापारी को लोकेशन और अन्य तकनीकी मदद से ढूंढने का प्रयास कर रही है।
इसलिए किसान भाइयों सावधान रहना बहुत जरूरी है क्योंकि किसान की फसल बीज बूआई से लेकर जब तक उसका पैसा हाथ में नहीं आ जाता तब तक किट, रोग, पशु ,पक्षी और अब तो नकली व्यापारी का भी डर सताने लगा है। इसलिए सोच समझकर एंव व्यापारी की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद अपनी फसल को बेचना चाहिए।
आप सभी इस को सभी किसानों को शेयर करें क्योंकि कोई भी अन्नदाता के साथ ऐसा धोखा, नुकसान नहीं हो।
Post a Comment