नमस्कार किसान भाई
आज हम बात करेंगे कि हमारे कृषि कनेक्शन पर आने वाले विद्युत बल में मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत सालाना 12000 की छूट का लाभ ले सकते हैं।
जी हां किसान भाइयों मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना के तहत ग्रामीण कृषि कनेक्शन पर टैरिफ अनुदान के अलावा ₹1000 की अनुदान राशि मुख्यमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को उपलब्ध करवाई जाएगी इस प्रकार किसान को सालाना ₹12000 का लाभ पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत किसान को एक हजार राशि का अनुदान प्राप्त होगा।इस योजना के अंतर्गत जो दोमाही विद्युत बिल जारी होता है उसी बिल पर ₹1000 की छूट उपलब्ध होगी।इस मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना के तहत राज्य की तीनों विद्युत वितरण को किसानों के बिल में प्रतिमाह ₹1000 का अनुदान देना होगा।यदि किसी किसान की बिल राशि ₹1000 से कम है तो भी उस किसान के लिए अगले बिलों में 1000 का अनूदान मिल जाएगा।
किसान को इस योजना का फायदा लेने के लिए विद्युत कनेक्शन के नाम से विद्युत खाता संख्या को आधार कार्ड और बैंक को लिंक करवाना होगा।इस प्रकार यह अनुदान राशि सीधे किसान के बैंक खाते में जमा होगी।मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना के तहत बिजली बचाने के लिए भी काफी प्रयास किया गया जिसके लिए अगर किसी किसान की बिजली बिल और अनुदान राशि में अंतर आता है तो उस स्थिति में भी किसान को हजार रुपए खाते में दिए जाएंगे।
▪️पात्रता ▪️
राज्य सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
किसान को राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
विद्युत खाता संख्या से बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है
राजस्थान के केवल कृषि उपभोक्ता के लिए योजना लागू की गई है।
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको नजदीकी विद्युत विभाग में जाना होगा और वहां पर मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना का फॉर्म आवश्यक जानकारी के साथ करना होगा और उसमें आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड मूल निवास विद्युत खाता संख्या बैंक खाता संख्या जन आधार कार्ड दस्तावेज लगाने के बाद आपकी फाइल सत्यापित होगी उसके पश्चात आपको हजार रुपए के अनुदान राशि आपके खाते में सीधी जमा हो जाएगी।
अगर जानकारी आपको अच्छी लगे तो आप इसको सभी किसान को पास शेयर करें ताकि उन किसान भाइयों के पास सालाना ₹12000 की मदद पहुंच सके।
Post a Comment