नमस्कार भाई आज हम बात करेंगे कि हमारे खेतों में होने वाले फव्वारा सिस्टम में सरकार की तरफ से अनुदान कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
किसान भाइयों सरकार पानी की बचत के लिए फव्वारा पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को फव्वारे सिस्टम पर अनुदान उपलब्ध करवाती है।
सामान्यत: एक हेक्टेयर की भूमि के लिए सरकार के द्वारा 30 पाइप और 5 फव्वारा पर अनुदान देती है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि फव्वारा सिंचाई योजना मे अनूदान प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत अनुदान मिलता है।
इस अनुदान राशि में केंद्र सरकार राज्य सरकार का सहयोग किसान को प्राप्त होता है।
सामान्य किसान अर्थात ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन है उनके लिए फव्वारा सिंचाई योजना में 50% अनुदान निश्चित है।
लघु किसान अर्थात ऐसे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है उनके लिए फव्वारा सिंचाई योजना में 60% अनुदान निश्चित है।
फव्वारा सिंचाई योजना की फाइल जमा होने के बाद खेत का सत्यापन होगा एवं वित्तीय स्वीकृति के बाद किसान को अपने खेत में पाइप फव्वारा के साथ फोटो एवं फव्वारे का बिल जमा कराने के बाद किसान के खाते में अनूदान राशी जमा होगी।
किसान भाई आपको अनुदान प्राप्त करने के लिए अपने क्षेत्र के किसी कृषि कर्मचारी से संपर्क करना होगा और उनके बताए अनुसार खेत का नक्शा, जमाबंदी, सिंचाई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड ,पासपोर्ट फोटो, कोटेशन और बैंक खाता डायरी आदि दस्तावेज को ऑनलाइन जमा करना होगा।
अगर आप पहली बार 2 हेक्टेयर के लिए अनुदान लेते हैं तो भविष्य में 5 हेक्टेयर के लिए
अनूदान राशी को बढ़ाने के लिए फाईल लगा सकते हैं।
Post a Comment