नमस्कार किसान भाइयों आज खेती-बाड़ी के समय खेती होने के बाद जब  हरियाली लहराती है तो उस समय खेत में गाय, बैल तथा नीलगाय के झुंड घूमते हुए दिखाई देते हैं परंतु आज के समय इनके साथ सूअर काफी तेजी से वृद्धि के करते हैं और बड़े झुंड के साथ खेतों में घूमने लगते हैं।



इस प्रकार आवारा पशुओं की समस्या किसानों के लिए बहुत बड़ी नुकसानदायक हो रही है इसके लिए राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना शुरू की है इसके तहत ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से अपने खेत की तारबंदी करने के सक्षम नहीं है उनके लिए 50% अनुदान के साथ उनके खेत की तारबंदी करने कार्य किया जाता है।

राजस्थान सरकार की स्टार बंधु योजना के तहत 400 मीटर की तारबंदी के लिए अनुदान उपलब्ध होता है, इस प्रकार किसान अपने खेत की 400 मीटर की परिधि में तारबंदी करके आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचा सकता है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि तारबंदी योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन के अंतर्गत चलाई गई है जिसमें किसान अपने खेत में फसल की सुरक्षा करने हेतु कांटेदार तारों को लगा सकते हैं और अपने फसल को गाय बैल नीलगाय सूअर आदि से बचा सकते हैं।

▪️पात्रता ▪️

इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु किसानों को राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।

किसान के पास 0.5 हैक्टयर तक कृषि भूमि होनी आवश्यक है।

इस योजना का फायदा लेने के लिए किसानों के पास 3 किसानों का समूह होना अति आवश्यक है और इन 3 किसानों के पास कम से कम 5 हेक्टर भूमि का होना आवश्यक है।

अनुदान राशि प्रति मीटर ₹100 किसान के खाते में जमा होती है इस प्रकार एक किसान को 400 मीटर के लिए ₹40000 का अनुदान तारबंदी योजना के अंतर्गत मिलता है।

तारबंदी योजना की राशि किसान के बैंक खाते में जमा होगी इसके लिए आवेदक का बैंक खाता और आधार का लिंक होना आवश्यक है।


▪️कैसे ▪️

तारबंदी योजना में पहले आओ पहले पाओ के तहत किसानों को अनुदान मिलता है इसके लिए किसान भाइयों को अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक या कृषि अधिकारी से मिलना चाहिए उसके बाद कृषि विभाग की अपना की फाइल तैयार करनी चाहिए जिसमें किसान के खेतों की नकल, बैंक दस्तावेज, आधार कार्ड और तारबंदी के लिए आवश्यक सामग्री का कोटेशन के साथ तरबंदी योजना का फॉर्म लगेगा एवं उसके बाद की ई मित्र के द्वारा ऑनलाइन होगी एवं कृषि पर्यवेक्षक के द्वारा आपके खेत का सत्यापन होगा उसके बाद आप इस योजना का फायदा ले सकते हैं।


किसान भाइयों आपको  जानकारी अच्छी लगती है तो आप सभी किसानों को शेयर करें ताकि किसानों को भी आर्थिक लाभ पहुंच सके धन्यवाद।


2 Comments

  1. यह समस्या हमारे बहुत ही ज्यादा हो रही है हम फॉर्म लगाना चाहते हैं तो कैसे लगाएं कुछ जानकारी देने की कृपा करें

    ReplyDelete
  2. 7878520822 हमारे कांटेक्ट नंबर पर हमें कुछ जानकारी देने की कृपा करें

    ReplyDelete

Post a Comment