किसान भाइयों जनवरी के अगले सप्ताह में एक बार वापस ग्वार के भाव में तेजी बनने के आसार है क्योंकि गवार में लिक्डिटी एन्हांसमेंट स्कीम शुरू होने जा रही है।



इनका उद्देश्य एफपीओ के माध्यम से ज्यादातर किसानों को एन सी डी ई एक्स से सीधा जुड़ा जाए ताकि किसानों को मार्केट का फायदा हो सके।

 वर्तमान में बात करें तो करीब 400 एफपीओ से 10 लाख किसान जुड़े हुए हैं।

एनसीडीईएक्स के एमडी अरुण रास्ते ने बताया कि जनवरी के अगले सप्ताह में कंपनी की ओर से दो नए प्रोडक्ट लॉन्च होंगे जिनके लिए सेबी से बातचीत चल रही है इसी कार्यक्रम के साथ गवार में भाव तेजी आने की संभावना है।

इस खबर के बाद ग्वार सीड और ग्वार गम का बाजार काफी तेजी से बढ़ा है।

अभी गवार के भाव 5600 से 6000 के मध्य चल रहे हैं जो की ऊपर चढ़ने वाले हैं।


1 Comments

  1. गेंहूँ मे भी तेजी आएगी

    ReplyDelete

Post a Comment