आज के समय लोग खेती बाड़ी के साथ पशुपालन की ओर दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं जिसके कारण पशुपालन और डेयरी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
छोटे किसानों को गाय- भैंस पशु खरीदने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना के तहत लोन मिलता है पशु खरीदने के लिए लोन की ब्याज दर काफी कम होती है और इस प्रकार लोन से पशु पालन करना प्रारंभ कर सकते हैं।
🙏
▪️पशुपालन योजना के तहत लोन अधिकतम ₹160000 का मिल सकता है।
▪️पशुपालन योजना के तहत गाय भैंस भेड़ बकरी मुर्गी आदि का पालन किया जा सकता है।
▪️पशुपालन योजना में पशु की कीमत के अनुसार लोन उपलब्ध होता है।
▪️सामान्यतः एक गाय पर ₹40000 का लोन पास होता है इस प्रकार 3 गायों पर 120000 रूपयें एवं एक भैंस पर ₹60000 तक का लोन पास हो सकता हैं।
▪️पशूपालन योजना के तहत लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पशुओं के रखरखाव की जगह ,आय प्रमाण पत्र और राशन कार्ड बैंक पासबुक की फोटो, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि दस्तावेज होने अनिवार्य है
राज्य सहकारी बैंक , वाणिज्य बैंक, ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक , सहकारी कृषि विकास बैंक और अन्य प्राइवेट बैंक भी पशुओं को खरीदने के लिए लोन उपलब्ध करवाते हैं इसके लिए नजदीकी बैंक में जाकर पहले आवेदन करना पड़ता है आवेदन के साथ केवाईसी प्रक्रिया को भी पूरी करवानी अनिवार्य है
इस प्रकार आपका लोन बैंक के द्वारा सक्रिय हो जाता है और आप कम ब्याज दर पर आसानी से पशुपालन प्रारंभ कर सकते हैं
9974164017
ReplyDeletePost a Comment