आज के इस लेख में हम जानेंगे कि गेहूं की पहले संचाई इतनी महत्वपूर्ण क्यों होती है।
गेहूं की पहली सिंचाई 20 से 25 दिन के मध्य करनी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इस अवस्था में जड़ों की क्रॉउन रूट निकलना प्रारम्भ होती है।
पौधे के जड़ और तने के बीच में एक क्राउन जॉन होता है उस जोन से क्राफ्ट रूट का निकलना प्रारंभ होता है।
यही क्रॉउन रूट आगे की महत्वपूर्ण जड़ बनती है ।
अगर कुछ किसान भाई गेहूं की खेती में देरी करते हैं तो भी उनको पहली सिंचाई 20 से 25 दिन की अवस्था में करनी चाहिए क्योंकि बुवाई के 20-25 दिन बाद ही इस मुख्य जड़ का निर्माण होना प्रारंभ होता है। इस अवस्था को सीआरआई अवस्था भी कहते हैं।
अगर किसान इस अवस्था में पानी की सिंचाई नहीं करते हैं तो दो से तीन कुंटल प्रति हेक्टर उत्पादन कम होने का खतरा रहता है क्योंकि अगर इसी अवस्था में पौधे को पानी की कमी रहती है तो बालियां कम बनती है ,बालियों में दाने भी कम बनते हैं ,और दाने छोटे-छोटे बनते हैं ।
इन सभी कारणों से किसानों को गेहूं की बुवाई के 20 से 25 दिन बाद सिंचाई करना अति आवश्यक होता है ताकि जड़ों की बढ़वार अच्छी हो और अच्छा उत्पादन मिल सके।
Post a Comment