आज हम बात करेंगे रिमोट सेंसिंग के बारे में रिमोट का अर्थ होता है जो बहुत ज्यादा दूर है और सेंसिंग का अर्थ है कि जो दूर है उसकी इंफॉर्मेशन या उसका डाटा प्राप्त करना ।
रिमोट सेंसिंग एक कला और एक विज्ञान होती है जिसका उपयोग हम किसी भी ऑब्जेक्ट के बिना उसके फिजिकल कांटेक्ट में आए उस एरिया के बारे में हम जानकारी इकट्ठा करते हैं इस प्रक्रिया को हम रिमोट सेंसिंग कहते हैं ।
रिमोट सेंसिंग के अंतर्गत चुंबकीय तरंगे होती हैं जो सूर्य से हमारे पृथ्वी पर गिरती है चुंबकीय तरंगे पृथ्वी के अलग-अलग ऑब्जेक्ट से टकराकर अलग-अलग ऊर्जा के साथ वापस वायुमंडल में चली जाती हैं।
इन चुंबकीय तरंगो की वेवलेन्थ की अलग-अलग आवृत्ति होती है जब विद्युत चुंबकीय तरंगे पृथ्वी पर गिरती है तो अलग-अलग ऑब्जेक्ट से टकराकर अलग-अलग उर्जा के आवृत्ति से पृथ्वी से वायुमंडल में लौट जाती है ।
इन ऊर्जा का सेटेलाइट के माध्यम से इनका डाटा प्राप्त किया जाता है इन डाटा का रिसिविंग स्टेशन पर प्रोसेसिंग, एनालिसिस ओर एप्लीकेशन के माध्यम से इंफॉर्मेशन प्राप्त की जाती है।
रिमोट सेंसिंग का यूज हम एग्रीकल्चर और एलाइड फील्ड में करते हैं
✔️ रिमोट सेंसिंग की सहायता से फसल में हो रही वृद्धि का डाटा प्राप्त करते हैं
✔️ रिमोट सेंसिंग की सहायता से हम फसल के एरिया का आकलन करते हैं
✔️ फसल के उत्पादन कि हम भविष्यवाणी करते हैं
✔️ धरातल पर बड़ी बंजर भूमि का आकलन करते हैं
✔️ सूखे की निगरानी और उसका आकलन करते हैं
✔️ मानचित्र और उसके क्षति का आकलन करते हैं
✔️ कितनी भूमि फसल उगाने योग्य है उसका हम अनुमान लगाते हैं
✔️ किस एरिया में कितनी फसल होगी कितना प्रोडक्शन होगा उन सब का का आकलन करते हैं
✔️ रिमोट सेंसिंग की सहायता से हम मृदा की मेपिंग करते हैं
✔️ मिट्टी की नमी की स्थिति और सिंचाई जल निकासी का आकलन करते हैं
✔️ कीट और रोगों के प्रकोप का आकलन करते हैं
✔️ भूगर्भ में कितना पानी फसल को देने योग्य है उन सब का हम अन्वेषण करते हैं
⚫इंडिया के रिमोट सेंसिंग संबंधित इंस्टिट्यूट
इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट पुणे
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ ट्रॉपिकल मीटरोलॉजी पुणे
रिमोट सेंसिंग एजेंसी हैदराबाद
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन बेंगलुरु
एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद
इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर रिमोट सेंसिंग देहरादून
नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रैंस वेदर फोरकास्टिंग न्यू दिल्ली
इंटरनेशनल मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन शिमला
वर्ल्ड मेट्रोलॉजी ऑर्गेनाइजेशन जेनेवा स्विट्जरलैंड में स्थित है
Post a Comment