कृषि के छात्रों को शस्य विज्ञान ,फूल विज्ञान, सब्जी विज्ञान के हर फसलों के विवरण के साथ विभिन्न किस्मों का नाम याद करना होता है जो कि बहुत बड़ा चैलेंज होता है क्योंकि सभी फसलों का नाम रखना बहुत कठिन काम है।
आज हम जानेंगे कि किस प्रकार से हम इनको सरल बना सकते हैं ।
सामान्यत: हमें हर फसल की प्रत्येक किस्म याद नहीं करना केवल उसी किस्म का नाम याद करना होता है जो कि महत्वपूर्ण होती है।
महत्वपूर्ण किस्मों का पता लगाने के लिए उन्हें देखें की
कौन सी वेराइटी ज्यादातर एरिया में काम में ली जाती है ।
कौन सी ऐसी वैरायटी है जो कि उस फसल की विशेष रोग को काफी हद तक रोक दी है मतलब रोग प्रतिरोध है ।
कौन सी ऐसी किस्में है जो कि उस फसल में किट प्रतिरोध है।
कौन सी किस्म है जो गुणवत्ता में सबसे महत्वपूर्ण है ।
कौन सी किस्म वर्तमान में जारी हुई है।
इस प्रकार हमें केवल इन्हीं किस्मों को याद करना होता है।
अब हम जानते हैं कि इन किस्मों को कैसे याद करना चाहिए ।पहले तो सभी प्रकार के किस्मों को एक बार देख ले और जो कठिन लगती हो उनको अलग से नोट कर लेना और उनकी विशेषता को भी सामने नोट कर लेना चाहिए।
नोट करने के पश्चात जहां पर हमारा ध्यान बार बार जाता है उस जगह पर इसको रख देना चाहिए ताकि हम दिन में 5 बार देखें तो याद हो जाए।
इसके अलावा जो किस्म याद नहीं हो रही है उसको किसी अपने दोस्त से समानता देकर दोस्त के नंबर भी उस किस्म के नाम से सेव करते हैं तो जब भी उस दोस्त का फोन आएगा या हम फोन करेंगे तो उस किस्म को देखेंगे तो यह आसान तरीका हो सकता है कि हम महत्वपूर्ण किस्मों के नाम याद कर सकते हैं।
Post a Comment